LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

1946 के पहले रजिस्ट्रर्ड जमीनों के दस्तावेज को चुनौती देने का अधिकार सीओ को नहीं हैः सुदिव्य कुमार सोनू

गिरिडीह के उत्सव उपवन में हुआ चैंबर आफ काॅमर्स का वार्षिक मिलन

विधायक के साथ फेडरेशन के पदाधिकारी हुए शामिल

गिरिडीहः
उत्सव उपवन हाॅल में रविवार को कारोबारी संगठन गिरिडीह चैंबर आफ काॅमर्स का वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चैंबर आॅफ काॅमर्स के कार्यक्रम में स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ फेडरेशन चैंबर आफ इंण्डस्ट्रीज के प्रर्देश अध्यक्ष प्रवीण जैन के साथ गिरिडीह चैंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझूनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, राहुल मारु, अशोक जैन, प्रदीप अग्रवाल भी मौजूद थे। वार्षिक मिलन के दौरान गिरिडीह के सदर विधायक सोनू ने गिरिडीह में जमीन के मुद्दे को लेकर कहा कि 1946 के पहले निबंधित दस्तावेजों को चुनौती देना सीओ के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। लेकिन पूर्व की सरकार के कारण ऐसे कैटेगरी में सीओ द्वारा जिले के कई जमीनों को डाल दिया गया है। अब इसी कैटेगेरी से ऐसे जमीनों को निकालने की प्रकिया चल रही है। इसके लिए हेंमत सरकार के बनते ही ऐसे मामलों को खत्म करने की गिरिडीह में प्रकिया शुरु हुई। डीसी को भी इसके लिए खास पहल करने का निर्देश दिया गया। लेकिन ऐसे मामले एक-दो नहीं, बल्कि आठ लाख के करीब है। विधायक ने मिलन समारोह में उठे प्रशिक्षित जवानों को लेकर कहा कि जल्द ही इसके लिए प्रयास किया जाएगा। लेकिन चैंबर आफ काॅमर्स अपने स्तर से शहर में पार्किंग जोन और नो पार्किंग जोन का हाल भी देखें। अध्यक्ष निर्मल झुनझूनवाला ने कई मुद्दों पर चर्चा किया। लेकिन सरकार द्वारा लाएं जा रहे ई-इनवायसिंग साॅफ्टवेयर पर खास चर्चा किया गया। आने वाले दिनों में कारोबारियों को ई-इनवासिंग साॅफ्टवेयर से होने वाले फायदे और नुकसान की भी जानकारी दी गई।

लेकिन वार्षिक मिलन समारोह में अध्यक्ष निर्मल झुनझूनवाला ने कहा कि हर रोज बनते नए कानूनों ने कारोबारियों के समक्ष परेशानी खड़ा कर दिया है। आनलाईन कारोबार ने छोटे कारोबारियों को बड़ा झटका दिया। अध्यक्ष झुनझूनवाला ने इस दौरान विधायक सोनू और फेडरेशन के अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि कारोबार करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो चुका है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह सरकार द्वारा लगातार बन रहे नए कानून। नित्य नए कानून ही अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाया है। हालांकि गिरिडीह चैंबर के अध्यक्ष झुनझनूवाला ने गिरिडीह के यातायात व्यवस्था को सुधारने की बात कही। और शहर में प्रशिक्षित यातायात जवान मुहैया कराने का मांग किया। इधर समारोह में अमरजीत सिंह सलूजा, राकेश मोदी, मनोज खंडेलवाल, नीलकमल भरतिया, संजय भूदोलिया, राजेश छापरिया, संजय डंगाईच समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons