कलश यात्रा के साथ शुरू हुई राधा कृष्ण और हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान
851 कलश के साथ महिलाएं व युवतियां हुई शामिल, नौ दिनों तक चलेगा अनुष्ठान
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ककनी गांव में नो दिवसीय राधा कृष्ण और हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह उद्घाटन को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 851 कलश यात्रा महिलाएं व युवतियां शामिल हुई और कई गांवों का भ्रमण ककनी नदी में कलश में जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। जय श्रीराम, जय श्रीकृष्ण, जय बजरंग बली की जयकारे से वातावरण गूंज उठा। ढोल, बैंड पार्टी के साथ कलश यात्रा शांति पूर्वक से धूमधाम से निकाला गया। कलश यात्रा के पूर्व यजमान के रूप में अजय बर्णवाल, स्वेता कुमारी, बाबूलाल विश्वकर्मा, यशोदा देवी और राजेश यादव, नीतू देवी पति पत्नी के जोड़ा से यज्ञाचार्य विनोद पाण्डेय, पुरोहित मनोज पाण्डेय ने विधिवत् पूजा का संकल्प कराया गया।
पूजा और यज्ञ स्थल में पंडाल, फूल माला रंग रोगन से काफी आकर्षक रूप दिया गया। मंदिर के चारो तरफ लाइट आदि की व्यवस्था की गई। पूजा को संपन्न कराने में गांव के लोग जुटे हुए है। यज्ञ कमिटी में अनिल प्रसाद यादव, पूजा कमिटी के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद शर्मा, सचिव मोहन यादव, कोषाध्यक्ष संजय बर्णवाल, जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत, विकास बरनवाल, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, उमेश यादव, कर्मवीर यादव सहित कई श्रद्धालु युवा वर्ग के लोगों का सहयोग रहा है।