LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

छात्रा के साथ हुए रेप व हत्या की घटना के विरोध में अभाविप ने निकाला विरोध मार्च

  • टावर चौक पर किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन, लव जिहाद के खिलाफ लगाए नारे

गिरिडीह। झारखंड में बढ़ते लव जिहाद की घटनाओं और बीते 29 मई को जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में हुई छात्रा के साथ रेप व हत्या की घटना से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा गुरुवार को झंडा मैदान से टावर चौक तक विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान टावर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के साथ ही अभाविप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान अभाविप नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार आए दिनों झारखंड में छात्राएं लव जिहाद की शिकार हो रही है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि झारखंड में लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही है लेकिन राज्य की सरकार मौन है। जिस प्रकार बिरनी थाना क्षेत्र के बेदापहरी गांव की बेटी की बीते 29 मई को कैफ अंसारी आशिफ अंसारी व फारुख अंसारी के द्वारा बलात्कार व हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया। जिससे आस पास की छात्राएं भयभीत है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे गंभीर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर हत्यारों को फांसी की सजा दे और लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए।

मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रमुख आशीष सिंह, नगर मंत्री उज्जवल तिवारी, सह मंत्री बबलू यादव, मंटू मुर्मू, विशाखा कुमारी, चंदन ओझा, कॉलेज उपाध्यक्ष विकाश वर्मा, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अविषेक मिश्र, अभिजित मिश्र,राजेश यादव, दीनू टुडू, प्रकाश कुमार, छोटू कुमार, विवेक कुमार, वैभव कुमार, शशि रजक, सचिन कुमार, जीवन कुमार, अनुराग पोदार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons