LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

रामनवमी के अखाड़े का समापन निर्धारित वक्त पर हो, इसका ध्यान रखे गिरिडीह के अधिकारीः आईजी

गिरिडीहः
रामनवमी की तैयारी देखने बोकारो के जोनल आईजी असीम विक्रांत मिंज शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। हालांकि आईजी ने पांच अप्रेल को नक्सली संगठन के बंद की तैयारी से भी अवगत हुए। और सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक किया। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ एसपी अमित रेणु व सदर डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, धनवार एसडीपीओ मुकेश महतो, बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम समेत कई पदाधिककारी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बंद कमरे में करीब एक घंटे तक चले बैठक के दौरान आईजी मिंज ने अधिकारियों से कई जानकारी लिया। अध्ािकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर कई महत्पूर्ण निर्देश भी दिए।

जिसमें संवेदनशील इलाकों में गश्ती तेज करने के साथ असमाजिक तत्वों को थाना बुलाकर बांड भराना। शांति समिति के सदस्यों के साथ संपर्क बनाएं रखना जैसे निर्देश शामिल थे। वैसे आईजी ने डीसी और एसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो जुलूस और अखाड़ा निकालने का जो वक्त निर्धारित कर रखा है। उसी टाईम लाईन के अनुसार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अखाड़ा निकाल कर खत्म कराना है। जबकि बैठक में माओवादियों के बंद को लेकर हर नक्सल प्रभावित इलाके में गश्ती तेज करने की बात कही गई। बैठक में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और डुमरी पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons