जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनीं लोगों की समस्या
कोडरमा। समाहरणालय परिसर में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान को लेकर निर्देश दिया। जनता दरबार में जयनगर निवासी अरूण यादव व मुन्नी देवी ने ग्रीन कार्ड से नाम हटा कर राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर आवेदन दिया। वहीं लखीबागी की शबा प्रवीण व आयशा प्रवीण ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कहते हुए राशनकार्ड बनाने की अपील की। चाराडीह निवासी बबीता देवी और आरती देवी ने राशनकार्ड बनाने की मांग की। अपर समाहर्ता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी आवेदनों का जांच करते हुए कार्रवाई कर योग्य लाभुकों को राशन कार्ड बनाने को लेकर निर्देश दिए। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम व जन शिकयत कोषांग अरूण व लिपिक सौरभ सिंह मौजूद थे।