LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

चंदन व अंशु बरनवाल पीड़ित परिजनों से मिले सोनो बरनवाल समाज के अध्यक्ष

  • समाज के लोगों ने परिजनों को दिया 51 हजार की सहयोग राशि
  • कहा चंदन व अंशु बरनवाल हत्याकांड मामले में शिथिल है पुलिस प्रशासन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पंदनाटांड़ गांव के चंदन व अंशु बरनवाल के हत्या के बाद सोनो बरनवाल समाज के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल के नेतृत्व में 51 हजार रुपये की नगदी राशि का सहयोग मंगलवार को मृतक अंशु के माता अनिता देवी व चन्दन बरनवाल के पत्नी प्रिया देवी को दिए। साथ ही पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब तक इंसाफ नही मिल जाता तब तक समाज के लोग शांत नही होंगे।


बता दे कि दोनों बरनवाल भाईयों की निर्मम हत्या दो सप्ताह पहले बिहार के मनवा पहाड़ी के जंगल मे कर दिया गया था। उक्त जंगल से पीड़ित परिवार ने दोस्त व परिजनों के सहयोग से तीस दिन बाद दोनों भाइयो की छत विछत शव बरामद किया था। इसके बाद खैरा थाना पुलिस पीड़ित भाई कुंन्दन के आवेदन में चार नामजद अभियुक्त बनाया गया। जिसमंे दो कारू मियाँ व दिवाकर मण्डल को पुलिस जेल भेज दिया। लेकिन इस कांड के मुख्य दोनो आरोपी पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल व देवा दास को पुलिस पकड़ नही सकी है।

सोनो समाज निरंजन बरनवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले में स्थिलता बरत रही है। यह कतई बर्दाश्त करने की बात नही है। झारखण्ड बिहार की समाज के प्रबुद्ध लोगांे की एक टीम जमुई व गिरिडीह एसपी से बात करेगे। इसके एक सप्ताह बाद इस मामले में कोई सफलता पुलिस नही दिखाती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।


दोनो भाइयो की मौत के बाद व पीर बाबा सह प्रभाकर मंडल द्वारा लाखों रुपये ठगने के कारण घर की स्थिति काफी खराब हो गई।दाने दाने को पूरा परिवार मोहताज हो गए।जिसके कारण बरनवाल समाज के तिसरी,बटिया ने नगदी राशि का सहयोग किये है। बटिया समाज के ओमकार बरनवाल ने आगे भी ऐसे पीड़ित परिवार को मदद करने हेतु आगे आने की आह्वाहन की है।
मौके पर विवेक बरनवाल, उमेश बरनवाल, टिंकू बरनवाल, मुन्ना बरनवाल, मोहन लाल, लक्ष्मण मोदी, मुरली बरनवालव, रिंकु बरनवाल, बिनोद बरनवाल आदि कई समाज के लोग मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons