दो दिनों में कोडरमा और गांडेय से 11प्रत्याशियों ने किया नामांक का पर्चा दाखिल, अन्नपूर्णा और दिलीप ने किया शक्ति प्रदर्शन
गिरिडीहः
कोडरमा और गांडेय उपचुनाव को लेकर गुरुवार को भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने भी आदर्श अचार संहिता का ध्यान रखते हुए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। तो दुसरी तरफ नामांकन के बाद दोनों का सामूहिक शक्ति प्रदर्शन भी हुआ। शक्ति प्रदर्शन में खुद उत्तर प्रर्देश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए। लेकिन पिछले दो दिनों में गांडेय उपचुनाव से ही इंडि गठबंधन की साझा प्रत्याशी कल्पना सोरेन एक और सेट में नामांकन का पर्चा भरी। वहीं गुरुवार को ही गांडेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया।
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अवद्येश कुमार सिंह, मो. सईद आलम, शब्बीर अंसारी, इंतेखाब अंसारी और मो. कौसर आजाद शामिल है। वहीं गुरुवार को ही कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी सह केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल की। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ही मनोज कुमार ने भी दो सेट में पर्चा दाखिल किया।
तो बहुजन मुक्ति पार्टी से जयनारायण दास ने एक सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बताते चले कि कोडरमा और गांडेय से नामांकन का पर्चा दाखिल करने का शुक्रवार को अंतिम दिन है। लिहाजा, उम्मीद है शुक्रवार को भी कई निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते है।