LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जनसमस्याओं सहित 13 सूत्री मांगों को ले माले ने रखा उपवास

  • मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सोंपा ज्ञापन
  • किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे भ्रष्टाचार: राजकुमार यादव

गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय व तिसरी ब्लॉक परिसर में के समक्ष भाकपा माले ने जनसमस्याओं को लेकर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंझने मुखिया अजीत चौधरी एवं संचालन इंनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने किया। कार्यक्रम में पेगासस जासूसी कांड की न्यायिक जांच, तीनों क़ृषि बिल रद्द करने की मांग, गावां में स्थाई बीडीओ, सीओ और प्रभारी चिकित्सक पदस्थापना की मांग, पीएम आवास प्लस में छूटे हुए लोगों को नाम जोड़ने, गदर पावर ग्रिड, बल्हारा-पिहरा सड़क निर्माण में भीखी घाटी का एनओसी समेत 13 सूत्रीे मांगों को लेकर पांच सदस्यी प्रतिनिधिमंडल नें मुख्यमंत्री एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल में पूरी तरफ जनता के सवालों पर विफल साबित हुई है। भाजपा की सरकार में इंजन फेल है और बोगियां बदली जा रही है। इससे यह साफ साबित होता है की केंद्र सरकार के जितने भी मंत्री है सभी निक्कमे साबित हुए है। क्षेत्र के अंदर बेरोजगारी, नौकरी, महंगाई, स्वस्थय एक बड़ा सवाल बन कर जनता के सामने ख़डी है। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वैश्विक महामारी कोरोना में मारे गए लोगांे के परिजनों को मुआवजा एवं राशन देने की गारंटी की जाये। भाजपा को लोगों का भारी समर्थन हासिल है, उसके बाद भी जासूसी कराने की भाजपा को क्यों ज़रूरत पड़ी। कहा कि प्रखंड सह अंचल के अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लावें नहीं तो भाकपा माले 16 अगस्त से हजारों हजार की संख्या में ब्लॉक का चक्का जाम करने को बाध्य होगी।

मौक़े पर खरसान मुखिया मकसूद आलम, पूर्व उपप्रमुख केदार यादव, पार्टी जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, केशो प्रसाद यादव, इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव, अकलेश यादव, प्रखंड कमिटी सदस्य कन्हैया राम, सुरेश चौधरी, पवन चौधरी, सुरेश दास, मुस्लिम अंसारी, जासो देवी, अशोक यादव, संकुतला देवी, संजय दास, सुखदेव यादव समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।


इधर तिसरी माले के प्रखंड सचिव जय नारायण यादव ने जासुसी कांड ओर कृषि के तीनो बिल रद्द कराने, मँहगाई पर रोक लगाने, लोकतांत्रिक अधिकारों व संस्थाओं पर हमला बंद करने की मांग की। मौके पर मंटू शर्मा, मुन्ना राणा, सिकन्दर साव,लालु राय आदि मौजुद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons