सदर विधायक और डीसी पहुंचे पीरटांड के गांव, योजनाओं का हाल देखा, तो जाहिर किया नाराजगी
गिरिडीहः
विश्व योग दिवस के मौके पर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकडा और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मंगलवार को पीरटांड के कई नक्सल प्रभावित गांवो का दौरा किया। डीसी और सदर विधायक सोनू के साथ पीरटांड के बीडिओ दिनेश कुमार और सीओ विनय प्रकाश तिग्गा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। केन्द्र और राज्य सरकार के फंड से चल रहे योजनाओं का जायजा इस दौरान डीसी और विधायक ने लिया। तो कई अधूरे पड़े योजनाओं का हाल देख दोनों नाराज भी हुए, और पदाधिकारियों को तेजी से अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने को कहा। नक्सल प्रभावित गांवो के विकास कार्यो का जायजा लेने के क्रम में दोनों बांध के चिरकी नदी में प्रस्तावित डैम का हाल देखा। तो विधायक ने मौजूद पदाधिकारियों को तेजी से काम करने का सुझाव दिया। पदाधिकारियों से डीसी ने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है। जितनी जल्दी और तेजी के साथ कार्य होगा, उतना बेहतर होगा। इसके बाद दोनों पीरटांड के तूईयो और बंदगांवा पहुंचे, जहां अलग-अलग इलाकों से जोड़ने वाले सड़क निर्माण की योजना का हाल देखा।
सड़क निर्माण में भी देरी पर डीसी और विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि अगर कार्रवाई नहीं चाहते है तो वक्त पर चारों सड़क निर्माण के योजनाओं को पूरा करे। निरीक्षण करते हुए इस बीच दोनों पीरटांड के भीतर एक आदिवासी स्कूल पहुंचे, जहां दोनों ने स्कूल के छात्रों से पढ़ाई और भोजन की जानकारी ली। छात्रों ने पढ़ाई और भोजन के क्वालिटी पर खुशी जाहिर किया। जबकि मौके पर कई ग्रामीणों ने डीसी और विधायक से मिले, और कुछ समस्याओं को दोनों के पास रखा।