LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भंडारीडीह के हाजी जमील रोड की स्थिति दयनीय

  • संवेदक ने अधूरा कार्य कर छोड़ा, स्थानीय लोगों को हो रही आवागमण में परेशानी
  • जल्द कार्य शुरू नही किया गया तो विभाग से करेंगे शिकायत: माले

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के भंडारीडीह हाजी जमील रोड की हालत इन दिनों काफी दयनीय बनी हुई। सड़क की इस दयनीय स्थिति के लिए स्थानीय लोग नही बल्कि सड़क व नाले के पूर्णनिर्माण का कार्य करा रहे संवेदक है। विगत कई महिनों से उक्त मार्ग में नाली का कार्य चल रहा है। संवेदक द्वारा स्थानीय लोगों के घरों के सामने नाले का निर्माण कराने को लेकर कई स्थानों पर तोड़ फोड़ की गई है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमण करने में काफी फजिहत हो रही है।

विदित हो कि उक्त मार्ग शहर के दो मुख्य मार्गों को जोड़ने का कार्य करती है। यह रोड पचंम्बा मुख्य मार्ग और बक्सीडीह रोड को जोड़ता है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर रविवार को माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा मौके पर पहुंचे और कार्य का जायजा लिया। कहा कि गिरिडीह में कार्य सुस्त है जबकि नए रोड कई बने है सब पर आवेदन देकर गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

माले नेता राजेश यादव और माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि संबंधित संवेदक से बात हुई है एक सप्ताह में कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। कहा कि उक्त मार्ग में झामुमो समर्थित कई नेता रहते है, फिर मुहल्ले की स्थिति काफी दयनीय है। कहा कि संवेदक द्वारा जल्द ही कार्य को शुरू नही किया गया तो विभागीय स्तर पर शिकायत की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons