मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है गांवा प्रखंड के हरनी गांव के दलित टोला के लोग
- पंसस ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गांव में पानी व सड़क की व्यवस्था की मांग
गिरिडीह। गांवा प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत सांख के ग्राम हरनी गांव के दलित टोला चरघरा के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि उक्त गांव में दर्जन भर परिवार ऐसे हैं जिन्हें न ही पीने के लिए पानी और न ही चलने को सड़क हैं। इनको अगर पंचायत मुख्यालय आना पड़े या किसी बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाना हो तो करीब 08 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। गांव में आवागमन के लिए गड्ढों से भरा कच्चा रास्ता पगडण्डीयों से जाना होता है, ज़ो बरसात के दिनों में बंद हो जाती है। पिछले महीने 15 वर्षीय बालक महेश कुमार का निधन समय पर चिकित्सीय सहायता नहीं मिलने के कारण हो गई थी। आज भी यहां के लोग नदी का पानी पीने को मजबूर है जिससे अनेको अनेक बीमारियों को आमंत्रित करते है।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला उपायुक्त महोदय से मांग करता हूँ कि सड़क और पानी का वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए, नहीं तो किसान मजदूर, छात्र-नौजवानो को गोलबंद कर आवाज़ को बुलंद किया जायेगा। कहा कि भाकपा माले का आगामी 18 दिसंबर को धनवार में होने वाली ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निर्णय लिया। मौक़े पर चीतामन रविदास, बहादुर रविदास, सुरेश रविदास, चंदन रविदास समेत दर्जनों लोग उपस्थित मौजूद थे।