गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा थाना में एक नाबालिग की मां ने बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर केस दर्ज कराई है। नाबालिग की मां द्वारा जिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराई है। वह भी नाबालिग है लिहाजा, पचंबा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। इधर थाना को दिए आवेदन में नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पचंबा इलाके का नाबालिग बहला-फुसलाकर एक मंदिर ले गया। जहां उसकी बेटी के मांग में जबरन सिंदूर डाला, इस दौरान नाबालिग आरोपी ने उनकी बेटी को कोई पहाड़ ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता घर लौट कर मां को पूरी आपबीति सुनाई। इसके बाद नाबालिग की मां ने पचंबा थाना में शुक्रवार दोपहर को केस दर्ज कराई, तो पुलिस भी हरकत में आते हुए आरोपी नाबालिग को जेल भेज दिया।
Please follow and like us: