LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सखुआ पेड़ काटे जाने की सूचना पर जंगल पहुंचे अधिकारी, कटे पेड़ किया जप्त

  • वन अधिनियम के तहत आरोपी शनिचर राय पर दर्ज कराई प्राथमिकी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के कलवा नदी के पास जंगल से छः सखुआ पेड़ काटने के आरोप में वन विभाग ने दलपतडीह गांव के शनिचर राय पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। वन विभाग के फोरेस्टर जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर को सभी सखुआ पेड़ के टुकड़ा को जप्त कर बिट कार्यालय लाया गया।

बताया जाता है कि जंगल से मंगलवार को आधा दर्जन सखुआ पेड़ काट कर लकड़ी माफिया गिरा दिया था। पेड़ को लकड़ी माफिया नही ले जा सके। इसकी सूचना मिलते ही फोरेस्टर जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में वनरक्षी प्रियेश कुमार, मुकेश दास, पवन विश्वकर्मा, अशोक यादव, पवन चौधरी स्थल पहुंच कर सभी सखुआ पेड़ के टुकड़ा को जप्त कर लिया। कुछ सखुआ पेड़ जो गिरा देने के बाद काटे नही गये थे उसे टुकड़ा कर तिसरी बिट कार्यालय ले गए।

वन विभाग के द्वारा जांचो उपरांत दलपतदिह के शनिचर राय पर सखुआ पेड़ काटने को लेकर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। वनरक्षी प्रियेश विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच के बाद शनिचर राय पर मामला दर्ज की गई है। चार्टशीट दाखिल के समय जुर्माना तय की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons