LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

तिलैया में दो अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के साथ दवाई दूकान को किया गया सील

  • उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्रवाई

कोडरमा। कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा झुमरी तिलैया शहर के विभिन्न अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के साथ-साथ कई मेडिकल दुकानों में भी जांच किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बाइक से अपनी टीम के साथ सबसे पहले डॉक्टर गली में संचालित पवन श्री अल्ट्रासाउंड पहुंचे इसके बाद टीम राजगढ़िया रोड में संचालित एडवांस अल्ट्रासाउंड पहुंचा जहां एक स्थान पर बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड के संचालन करने और दूसरे स्थान पर जांच में सहयोग नहीं करने पर दोनों अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को सील कर दिया गया।

इसके बाद एसडीओ अपनी टीम के साथ माईका गली पहुंचे जहां एक आवासीय भवन में संचालित मेडिकल दुकान में छापेमारी किया। हालांकि इस दौरान दुकान में ताला लगे रहने पर दुकान के संचालक दीपक वर्णवाल को फोन कर कई बार बुलाया गया लेकिन दुकान पर आने को लेकर टालमटोल करते रहे। इसके बाद एसडीओ ने दुकान के संचालक की पत्नी की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़कर दुकान की जांच की। जिसमें दुकान के भीतर प्रतिबंधित दवाई ऑक्सीटॉसिन, एक्सपायरी दवाई और एक्सपायर सैंपल दवाई बरामद किया गया। जिसके बाद एसडीओ ने दवाई दुकान को सील कर दिया।

इसके बाद टीम गौरी शंकर रोड पहुंची जहां पर दो मेडिकल दुकान की जांच की गई। वहीं दो मेडिसिन रखे गोदाम को भी सील कर करने के बाद उसके संचालक को कागजात के साथ बुलाया गया है। इसके बाद एसडीओ अपनी टीम के साथ राजगढ़िया रोड पहुंचे जहां उन्होंने मैक्स अल्ट्रासाउंड, वन पॉइंट अल्ट्रासाउंड और भारत अल्ट्रासाउंड की जांच की। जहां इन अल्ट्रासाउंड में कोई कमी नहीं पाया गया। एसडीओ के साथ नगर प्रशासक विनीत कुमार समेत एसडीओ कार्यालय के अन्य कई कर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons