बेटे का जाति व आवासीय बनाने के लिए 7 माह से अंचल कार्यालय का लगा रहे है चक्कर
- स्कूल में एडमिशन के लिए जाति व आवासीय प्रमाण की है जरूरत
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय में एक पिता अपने बच्चे का एडमिशन के लिए जाति व आवासीय बनाने के लिए अंचल कार्यालय का विगत 7 माह से चक्कर लगा रहे हैं। किंतु उनकी परेशानी अब तक खत्म नहीं हुई है।
प्रखंड के भंडारी पंचायत के गादी निवासी प्रयाग रविदास ने कहा कि उनके पुत्र अमित कुमार एवं रोहित कुमार को विद्यालय में नामांकन के लिए जाति प्रमाण पत्र एवं स्थानीय प्रमाण पत्र का मांग किया गया है। जिसे वे पिछले 7 माह से बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मगर वे जब भी अंचल कार्यालय आते हैं तो अंचल निरीक्षक का कार्यालय बंद रहता है। उन्होंने कई बार उनसे मिलने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वे उनसे मिल नही पाते। जिस कारण से उनके पुत्रों का अब तक विद्यालय में नामांकन नही हो पाया है।
सुत्रों की माने तो तिसरी अंचल कार्यालय में अभी स्थिति यह हो गई है कि बिना पैसे का चढ़ावा का कोई काम यहां के अधिकारी नही करते है। अगर किसी को जाति, आवासीय या कुछ और भी कार्य करना होता है तो उन्हें सबसे पहले मोटी रकम दी जाती है।