कांग्रेस के चिंतन शिविर का उद्देश्य अपने मैनिफेस्टो को चर्चा के बाद लागू कराना: राजेश ठाकुर
- तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
गिरिडीह। मधुबन के सिद्धांयतन भवन में आयोजित कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने गिरिडीह के मधुबन पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा शिविर का उद्देश्य कांग्रेस के मैनिफेस्टो को लागू करने को लेकर चर्चा करना है। कहा कि दो साल बाद भी रोजगार और विस्थापिन का मुद्दा अब भी बना हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा की भाषा विवाद के मुद्दे पर हर दल को अपनी बातो को रखने का अधिकार है। राजद के विरोध पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की आरजेडी भी विरोध कर रही है और उसे भी अपनी बातो को रखने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं। लिहाजा, इस मुद्दे को हेमंत सरकार को सुलझाने पर हर सहयोग किया जाएगा। लेकिन कांग्रेस की प्राथमिकता उसे अपने घोषणापत्र को हर हाल में लागू कराना है, जिसका इस चिंतन शिविर के दौरान चर्चा की जायेगी।