पीरटांड के पालगंज में दुर्गा पूजा के नई कमेटी का हुआ गठन, गाईड लाईन के अनुसार नवरात्र मनाने का निर्णय
गिरिडीहः
पीरटांड के पालगंज के श्री आदि दुर्गा मंडप में मंगलवार को हुए बैठक में कई महत्पूर्ण निर्णय लिया गया। तो बैठक में पुरानी कमेटी को भंग भी किया गया। इस दौरान नई कमेटी का गठन हुआ। तो कमेटी का अध्यक्ष रवि रंजन सिंह को बनाया गया। रवि रंजन की अध्यक्षता में हुए बैठक में आने वाले नवरात्र को लेकर चर्चा हुई। जिसमें महामारी को देखते हुए दुर्गा पूजा के आयोजन की बात मौजूद पदाधिकारियों और सदस्यांे ने किया। कहा कि जो गाईड लाईन के उसके अनुसार ही मां की पूजा-अर्चना और मूर्ति स्थापित किया जाएगा। कोई भव्य आयोजन किए जाने को लेकर सदस्यों ने भी इंकार किया। बैठक में नई कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी मनोनित किए गए। तो सचिव संजीत सिंह, उचसचिव अर्जुन मल्लाह, गौरव राम को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। मंडल प्रबंधक के रुप में उमेश साहु, विजय प्रकाश, दीपचंद साहु, जबकि कार्यकारी समिति में राहुल सिंह, मंयक बरनवाल, रोहित सिंह, छोटी मल्लाह को मनोनित किया गया। बैठक में नई कमेटी के लिए पालगंज के कई युवाओं को जिम्मेवारी मिली।