सरिया के भाजपा नेता परमेशवर बने जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रर्देश महामंत्री
गिरिडीहः
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड कांउसिल के प्रर्देश कमेटी की बैठक प्रेस क्लब में हुआ। प्रेस क्लब में हुए प्रर्देश कमेटी की बैठक में कमेटी का गठन हुआ। जिसमें रांची के सांसद संजय सेठ शामिल हुए, तो प्रर्देश महामंत्री आदित्य साहु समेत कई नेता भी मौजूद थे। इस दौरान मजदूर ट्रैड कांउसिल का प्रर्देश महामंत्री गिरिडीह के सरिया के भाजपा नेता परमेशवर मोदी को मनोनित किया गया। वहीं सांसद समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने कई जिले के नेताओं को प्रर्देश कमेटी में शामिल किया। कमेटी के नवमनोनित प्रर्देश महामंत्री परमेशवर मोदी ने मौके पर कांउसिल के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ कांउसिल ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपा है। उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। मजदूर हित से जुड़े मुद्दे को राज्य में उठाया जाएगा। मजदूरों के सम्मान का खास ध्यान रखने की बात नवमनोनित प्रर्देश महामंत्री द्वारा कहा गया। साथ ही कहा कि मजदूरों को उनका अधिकारी दिलाया जाएगा। राज्य सरकार से मिलकर प्रयास किया जाएगा कि दैनिक मजदूरी के दर में 25 प्रतिशत का इजाफा हो। कहा कि हर मजदूरों को आवास योजना से जोड़ने के लक्ष्य पर कमेटी कार्य करेगी। साथ ही कमेटी के विस्तार करने की बात प्रर्देश महामंत्री द्वारा कहा गया।