सीमा देसाई क्रिकेट टूर्नामेंट में चयनित येलो टीम के लिए गिरिडीह की श्रेयांसी का हुआ चयन
गिरिडीहः
राज्य किके्रट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीमा देसाई वीमेंन्स क्रिकेट टूर्नामेंट साल 2020-21 के येलो टीम की खिलाड़ी के रुप में गिरिडीह की श्रेयांसी का चयन भी किया गया। मंगलवार को एसोसिएशन ने गिरिडीह क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश यादव को जानकारी दिया। साल 2020-21 का यह टूर्नामेंट लाॅकडाउन के कारण आयोजित नहीं हो पाया था। वहीं जिला प्रशासन की स्वीकृति के बाद आगामी 20 फरवरी से टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट में कम वक्त को देखते हुए ही ए और बी दोनों डिवीजन के मैच नाॅकआउट खेलेने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय श्रेयांसी गिरिडीह के संतोष तिवारी क्रिकेट कोचिंग की छात्र है। अंडर-19 के टूर्नामेंट के लिए श्रेयांसी का प्रदर्शन जिला स्तर पर बेहद दमदार रहा। इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए गिरिडीह एसोसिएशन ने श्रेयांसी को सीमा देसाई टूर्नामेंट में चयनित येलो टीम की खिलाड़ी के नाम को प्रस्तावित किया। जिसकी स्वीकृति राज्य एसोसिएशन ने भी दिया।