LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

युवती से प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में बेटे के दोस्त ने की थी मां की हत्या

  • एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
  • हत्यारा गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त नुकीला रॉड बरामद

कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड वार्ड नंबर 26 में 29 जनवरी को दिन के करीब 12.30 बजे प्रभु प्रसाद वर्मा की पत्नी 45 वर्षीय मीरा देवी के घर के किचन में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए निर्मम हत्या की गुत्थी को तिलैया पुलिस ने सुलझा लिया है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने मंगलवार की शाम तिलैया थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूरे मामले का उद्भेदन किया।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की हत्या के बाद तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी वार्ड नंबर 9 निवासी 23 वर्षीय शशि कुमार पिता दिलीप प्रसाद को सोमवार की रात करीब 2.30 बजे जिले के बाहर से हिरासत में लेकर तिलैया थाना लाकर पूछताछ की गई। जिसमें अभियुक्त ने महिला की हत्या करने की बात स्वीकार किया। जिसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर मंगलवार की सुबह हत्या में प्रयुक्त लोहे का नुकिला रॉड एवं मोबाइल को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक एवं मृतिका के मझले बेटे प्रीतम कुमार के बीच गहरी दोस्ती थी और दोनों का जिले के बाहर की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। इसी बीच गिरफ्तार युवक ने बदला लेने की योजना बनाई और 29 जनवरी को अपने दोस्त प्रीतम के घर नुकीला रॉड लेकर पहुंच गया। इस दौरान घर के किचन में खाना बनाने में जुटी प्रीतम की 45 वर्षीय माँ मीरा देवी पर अभियुक्त ने नुकीले हथियार से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार गिरफ्तार युवक ने दोस्त की मां को मारने का कोई प्लान नहीं किया था। उसने तय किया था कि घर में जो भी मिलेगा उसकी हत्या कर देनी है। घटना को लेकर तिलैया थाना में कांड संख्या 18/2021 धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons