नगर निगम ने बढ़ाया टोटो चालको का टॉल टैक्स वसूली, विरोध में किया सड़क जाम
- माले नेता ने मामले में निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
- कहा टेबल टेंडर कर बिना किसी सुविधा का बढज्ञया जा रहा है टैक्स
गिरिडीह। शनिवार को अचानक नगर निगम के द्वारा टोटो चालकों से 15 रूपये प्रतिदिन बतौर टेक्स के रूप में वसूली किए जाने के मामले को लेकर टोटो चालको ने आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान टोटो चालको की संवेदक के साथ कहा सूनी भी हुई। जिसके बाद टोटो चालकों ने शहर के अलकापुरी के पास टोटो चालकों ने घंटो सड़क जाम कर दिया। हालांकि इस दौरान पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर टोटा चालकों को समझाया और मामले को लेकर नगर निगम में उठाने को कहा। जिसके बाद टोटो चालक माले नेता सह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा से मुलाकात की और नगर निगम के मनमाने रवैये से अवगत कराया।

इस दौरान टोटो चालकों ने कहा कि नगर निगम पहले पांच उसके बाद, दस रुपया प्रति टोटो व ऑटो से लेता था। शनिवार को एक अप्रैल से अचानक नये स्तर पर हुए टेबल टेंडर के बाद 15 रुपए की मांग करने लगे। कहा कि नगर निगम के टोटो-ऑटो स्टैंड में पुलिस या संवेदक के द्वारा अक्सर चालकों के साथ मारपीट भी की जाती है।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि माले हमेशा मजदूर वर्ग की लड़ाई लड़ता रहा है। इस मामले को उपायुक्त, नगर निगम कार्यलाय सहित सदर विधायक के पास लिखित शिकायत करते हुए अपनी मांगो को रखेंगे। कहा कि निगम के द्वारा बीस-बीस लाख में चार पांच स्टेंड का टेंडर किया जाता है। लेकिन ऑटो टोटो स्टेंड में सुविधा के नाम पर कोई काम नही किया जाता है। कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो माले टोटो चालकों के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे।