विधायक बाबूलाल मरांडी से मिले आदिवासी समूदाय के लोग
- पानी व सड़क की समस्याओं को दूर करने का किया आग्रह
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के भाजपा नेता सोनू हेंब्रम के आवास पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में आदिवासी समाज की एक बैठक हुई। मौके पर भाजपा नेता सोनू हेमब्रोम के नेतृत्व में आदिवासी इलाकां में सड़क और पानी की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सोंपा। बैठक के दौरान आदिवासी समूदाय के लोगों बाबूलाल मरांडी को एक एक करके अपनी समस्या से अवगत कराया और तिसरी के जीनाडीह, सलगाडीह, चकलमुंडा, बुटबरिया आदि जगहों पर व्याप्त पानी और सड़क की समस्याओं से निजात दिलाने की अपील की।
लोगों की समस्याओं को सुनकर धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। मौके पर उपप्रमुख बैजू मरांडी, अनासियस हेमब्रॉम, सुनीता हेमब्रॉम, समेल किस्कू, प्रेम कुमार आदि आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।