LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

श्याम प्रेमियों का जत्था खाटू नरेश की नगरी के लिए हुआ रवाना

  • कोडरमा स्टेशन पर किया गया श्याम भक्तों का स्वागत
  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में राज्य के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु भक्त हुए सवार

कोडरमा। खाटू नगरी राजस्थान के लिए बाबा श्याम का फागुन एकादशी को लेकर झारखंड के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु भक्तों का जत्था खाटू नगरी के लिए गुरुवार को रवाना हुआ। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर झुमरीतिलैया के सभी श्याम प्रेमी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार हुए जो दिल्ली 11 मार्च को पहुंचेंगे और वहां से जयपुर होते हुए खाटू धाम के लिए रवाना होंगे। 12 मार्च को यह जत्था रींगस से खाटू 18 किलोमीटर पैदल चलते हुए निशान बाबा श्याम को अर्पित करेंगे।

इधर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में कोडरमा के श्रद्धालु भक्तों के अलावा जमशेदपुर, घाटशीला, रांची, बोकारो, गुमला, रामगढ़ हजारीबाग के लगभग 300 श्याम प्रेमी से अधिक श्रद्धालु भक्त विभिन्न स्टेशनों से सवार हुए हैं। ट्रेन की बोगियां हारे के सहारे श्याम बाबा हमारे और जय श्री श्याम के गगनभेदी नारों से गूंज रही थी। बोगियों में बाबा श्याम का दरबार भी सजाया गया है। जहां ढोलक, ढप, झांज के साथ प्रभु श्याम के भजनों का गुणगान किया जा रहा है। कोडरमा के श्रद्धालु भक्त भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इधर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर किडजी की निर्देशिका ब्यूटी सिंह एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व पदाधिकारी श्यामसुंदर महेश्वरी, विशाल सिंह ने श्याम प्रेमियों का स्वागत किया। ब्यूटी सिंह ने दुपट्टा औढाकर एवं मिठाई खिलाकर श्याम भक्तों को रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान श्री कृष्ण को श्याम नाम से पूजा जा रहा है और श्रद्धालु भक्त लाखों की संख्या में 2 वर्ष के बाद कोविड-19 की समाप्ति के साथ काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। श्याम भक्त रवाना होने के पूर्व श्रद्धालु भक्तों ने स्टेशन परिसर में भजन भी प्रस्तुत किया और जय श्री श्याम का नारा बुलंद किया।

जत्था का नेतृत्व गिरधारी सोमानी संजय शारडा कर रहे हैं तथा भक्तों में भोला यादव, दिलीप सिन्हा, मनोज कुमार, पप्पू सिंह, भोला सिंह, प्रवीण पटेल, गणेश मजूमदार, आर्यन सिंह, सुरेश पच्चीसिया, मधु सिंह, सोनू शारडा, बृजबाला शारडा, मीता महेश्वरी, सुधा पच्चीसिया, मीना पटेल, संगीता मजूमदार आदि शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons