मृतक कर्मी के आश्रित को मुआवजा समेत अन्य मांगो को लेकर गिरिडीह में ग्रामीण आवास कर्मियों ने किया आंदोलन शुरु
गिरिडीहः
गढ़वा के पीएम आवास योजना के प्रखंड समवंय सिराज अहमद की गोली मारकर हुए हत्या और प्रखंड समवंयको सुरक्षा देने समेत अन्य मांगो को लेकर शनिवार से कर्मियों का तीन दिवसीय हड़ताल गिरिडीह में भी शुरु हुआ। इस दौरान हड़ताल में रहने वाले प्रखंड समवयकों में गिरिडीह के जावेद अख्तर, पवन कुमार, सुमित चन्द्रवंशी, अजीत कुमार, मुजाहिदुल हक, अजीत मंराडी, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार और अभिषेक कुमार समेत कई प्रखंड समवंयक शामिल हुए। और कहा कि हर हाल में मृतक के आश्रित को राज्य सरकार उचित मुआवजा दे। और कर्मियों के सुरक्षा की गांरटी मिलना चाहिए। हड़ताल शुरु करने वाले प्रखंड समवंयकों ने कहा कि बीमा के फायदा के साथ ईपीएफ की सुविधा भी राज्य सरकार को देना चाहिए। लेकिन हेमंत सरकार ऐसे मामले में निकम्मापन दिखाते हुए ग्रामीण आवास कर्मियों को सुविधा देने से बच रही है। अगर जल्द सरकार मांगो को लेकर गंभीर नहीं हुई तो ग्रामीण आवास कर्मी अब आंदोलन के लिए बाध्य होगें।