LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

मृतक कर्मी के आश्रित को मुआवजा समेत अन्य मांगो को लेकर गिरिडीह में ग्रामीण आवास कर्मियों ने किया आंदोलन शुरु

गिरिडीहः
गढ़वा के पीएम आवास योजना के प्रखंड समवंय सिराज अहमद की गोली मारकर हुए हत्या और प्रखंड समवंयको सुरक्षा देने समेत अन्य मांगो को लेकर शनिवार से कर्मियों का तीन दिवसीय हड़ताल गिरिडीह में भी शुरु हुआ। इस दौरान हड़ताल में रहने वाले प्रखंड समवयकों में गिरिडीह के जावेद अख्तर, पवन कुमार, सुमित चन्द्रवंशी, अजीत कुमार, मुजाहिदुल हक, अजीत मंराडी, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार और अभिषेक कुमार समेत कई प्रखंड समवंयक शामिल हुए। और कहा कि हर हाल में मृतक के आश्रित को राज्य सरकार उचित मुआवजा दे। और कर्मियों के सुरक्षा की गांरटी मिलना चाहिए। हड़ताल शुरु करने वाले प्रखंड समवंयकों ने कहा कि बीमा के फायदा के साथ ईपीएफ की सुविधा भी राज्य सरकार को देना चाहिए। लेकिन हेमंत सरकार ऐसे मामले में निकम्मापन दिखाते हुए ग्रामीण आवास कर्मियों को सुविधा देने से बच रही है। अगर जल्द सरकार मांगो को लेकर गंभीर नहीं हुई तो ग्रामीण आवास कर्मी अब आंदोलन के लिए बाध्य होगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons