LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँचीराज्य

यूपीएससी 2021 में हाल के पांच सालों में झारखंड का रहा सबसे उत्कर्ष प्रदर्शन

  • जमशेदपुर की श्रुति राजलक्ष्मी को 25वां रैंक, देवघर के उत्सव आनंद 26वां, गिरिडीह के रवि साहा को 38वां व 73वें स्थान पर रही गढ़वा की नम्रता चौबे
  • रांची के छह युवाओं को मिली सफलता

रांची। यूपीएससी 2021 की परीक्षा में झारखंड का इस बार का प्रदर्शन अब तक का सबसे उत्कर्ष प्रदर्षन रहा। इसमें गांव-कस्बों के युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रौशन किया है। यूपीएससी 2021 के आये परिणाम में जमशेदपुर की श्रुति राजलक्ष्मी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 25वां रैंक हासिल किया है। वहीं देवघर के उत्सव आनंद को 26वां रैंक मिला है। जबकि गिरिडीह के गद्दी मुहल्ला के रहने वाले राजेश साहा के पुत्र रवि साहा ने 38वां, गढ़वा की नम्रता चौबे को 73वां और देवघर के आयुष बैंकट को 74वां रैंक, लोहरदगा के सर्वप्रिय सिन्हा को 127वां रैक प्राप्त हुआ है। वहीं जमशेदपुर के वैन चालक का बेटा सुमित कुमार ठाकुर भी परीक्षा में सफल होकर सूबे का मान बढ़ाया है। सुमित को 263 रैंक प्राप्त हुआ है। वहीं रजरप्पा की दिव्या पांडेय को 323वां, गुमला के घाघरा प्रखंड के अंकित बड़ाईक ने 667वां रैंक मिला है।

यूपीएससी में सफल युवाओं में कई ऐसे भी युवा हैं जिन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। वहीं कई ऐसे प्रतिभागी रहे जिन्होंने प्रतिष्ठित आईटी कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी के लिए कई सालों से मेहनत कर रहे थे। जानकारों की माने तो कोरोना काल के बाद पढ़ाई में आई उतार-चढ़ाव आए थे। इसके बाद इस तरह का परिणाम आना के बीच यह परिणाम संतोषजनक है।

सोमवार की देर शाम को रिजल्ट के अनुसार रांची के छः युवाओं ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। दक्ष जैन ने 293वां रैंक हासिल किया वहीं मुकेश गुप्ता को 499वां रैंक मिला है। कचहरी रोड निवासी आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने 485वां, मोरहाबादी के रहनेवाले वेदांत शंकर ने 511वां, राकेश रंजन उरांव ने 541वां और प्रांजल ढाढा ने सफला प्राप्त की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons