प्रदर्शनकारियो और पुलिस के बीच टॉवर चौक बना रणक्षेत्र
- प्रदर्शनकारियो ने किया पुलिस के साथ धक्का मुक्की, पुलिस जीप के नीचे लेटे प्रदर्शनकारी
- किसान मोर्चा के नेता अवधेश सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में टॉवर चौक पर कर रहे थे प्रदर्शन
गिरिडीह। किसान मोर्चा के नेता अवधेश सिंह की गिरफ्तारी के विरोध और रजिस्टर टू को लेकर मंगलवार को गिरिडीह के टावर चौक में पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच जमकर हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारियो ने इस दौरान नगर थाना प्रभारी समेत जवानों के साथ े धक्का मुक्की किया। वहीं रोड जाम कर टॉवर चौक पर धरना दे दिए। इस दौरान सदर एसडीएम विशाल दीप खलको और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी समेत कई अधिकारी ने प्रदर्शनकारियो को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई भी अधिकारियो की सुनने को तैयार नहीं था।
प्रदर्शन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी पुलिस जीप में बैठ गई। वहीं बगोदर के कुंजलाल साहू पुलिस जीप के नीचे सो गया और सीधा टायर के नीचे चला गया। काफी प्रयास के बाद उसे पुलिस जीप के नीचे से बाहर निकाला गया। एक एक प्रदर्शनकारी हाथो में तख्ती लिए प्रदर्शन करते हुए किसान मोर्चा के नेता अवधेश सिंह को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे थे। लिहाजा, पूरा टावर चौक पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच रणक्षेत्र में बदल गया। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।