गिरिडीह पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री, कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होने पर संगठन होगा कमजोर
कहा कि जनवरी में हर हाल में किया जाएगा चुनाव की घोषणा
गिरिडीहः
स्थापना दिवस में शामिल होने सोमवार को राज्य के पर्यटन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन गिरिडीह पहुंचे। स्थानीय प्रशासन की और से आयोजित बीएनएस डीएवी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। तो परिसदन भवन में ही मंत्री हफीजुल हसन का स्वागत डीसी राहुल सिन्हा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झाामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने बुके देकर किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि जनवरी में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी पूरा हो चुकी है। अब कोई टालमटोल नहीं होगा। हर हाल में चुनाव की घोषणा जनवरी तक कर लिया जाएगा। भाजपा द्वारा दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराएं जाने की मांग पर मंत्री ने बड़े बेबाक अंदाज में कहा कि इसे संगठन ही कमजोर होगा। मंत्री का साफ संकेत सत्तारुढ़ दलों की तरफ रहा।
वैसे मंत्री ने यह भी कहा कि जब भाजपा में सत्ता में थी, तो उनकी और से कभी दलीय आधार पर चुनाव कराने की बात नहीं कही गई। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सम्मेदशिखर मधुबन प्रस्तावित रोपवे निर्माण पर मधुबन के कई मंदिरो के प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने ही अड़चन लगा दिया है। ऐसे स्थिति में मधुबन में रोपवे का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। जबकि रोपवे निर्माण का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका था। इधर मंत्री के पहुंचने पर झामुमो नेता अभय सिंह, तौकिर अहमद, कुमार गौरव, इरशाद अहमद वारिष, सईद अख्तर समेत कई और कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया।