LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सरिया के यूको बैंक शाखा में छह अपराधियों ने किया साढ़े सात लाख की डकैती, चंद घटे में तीन हुए गिरफ्तार, तीन लाख बरामद

गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया के केसवारी स्थित यूको बैंक शाखा में सोमवार दोपहर मास्क पहने छह हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने यूको बैंक के कांउटर और आयरनचेस्ट में रखे साढ़े सात लाख लूट कर बगोदर के अटका फरार हो चुके थे। जानकारी के अनुसार बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सभी छह अपराधी दो बाईक पर आए थे। और करीब 15 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर अटका की और फरार हुए। लेकिन सरिया और हजारीबाग के भरक्टा पुलिस की तत्परता से चंद घंटे बाद ही तीन अपराधियों को पुलिस पकड़ने में सफल रही। और बैंक से लूटे गए तीन लाख रुपये भी बरामद भी कर लिया। घटना के तुंरत बाद गिरिडीह की सरिया थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उधर ही छापेमारी शुरु किया। जिधर छह अपराधी बैंक के साढ़े सात लाख लूटने के बाद फरार हुए थे। इस दौरान सरिया पुलिस ने घटना के बाद हजारीबाग के भरकट्टा पुलिस का सहयोग ली। और अपराधियों के भागे हुए इलाके तरफ सर्च आॅपरेशन चलाकर तीन अपराधियों से लूटे गए तीन लाख बरामद करने में सफल रही। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार तीनों अपराधी भरकट्टा के इलाके से पुलिस गिरफ्त में चढ़े है।


जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सरिया के केसवारी के यूको बैंक के शाखा कार्यालय में दो बाईक पर माॅस्क पहने छह अपराधी पैसे निकालने के बहाने घुसे। छह अपराधी बैंक घुसते ही अपने पास रखे पिस्तौल और धारदार हथियार निकाला। और सबसे पहले बैंक के इंट्री गेट पर तैनात गार्ड अनंत लाल सिंह को अपने कब्जे में लिया। और उसे वहीं बिठा दिया। घटना के वक्त बैंक के भीतर काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे। इस दौरान दो अपराधियों ने बैंक मंे मौजूद ग्राहकों से अपने-अपने स्थान पर बैठने को कहा। और सीधे कैश कांउटर पर पहुंचे, जहां कांउटर पर रखे तीन लाख लूटने के बाद बैंक के सहायक प्रबंधक कुमार मौसम को आयरन चेस्ट की और चलने को कहा। हालांकि बैंक प्रबंधक शेखर यादव ने जब अपराधियों का विरोध किया। तो एक अपराधी शाखा प्रबंधक को डांटते हुए चुप रहने को कहा। और सहायक प्रबंधक को आयरन चेस्ट की तरफ ले गए। इस दौरान आयरनचेस्ट में रखे करीब साढ़े चार लाख लूटने के बाद सभी अपराधी दो बाईक से अटका की और फरार हो गए। बैंक कर्मियों की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की उम्र 30 से 32 के करीब बताया जा रहा है। सभी लोकल भाषा में बात कर रहे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons