LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मध्याहन भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, भोजन खाने के बाद बच्चों की बिगड़ी तबियत

  • छिपकली मिलते ही मध्याहन भोजन को किया गया बंद

गिरिडीह। एभीओ: जिले के बिरनी प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झगरसिंगा में शनिवार को मध्यान भोजन खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय झगरसिंगा में मध्यान भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई। विद्यालय में लगभग सैकड़ों बच्चे हैं जिसमें लगभग 25-30 बच्चों ने मध्यान भोजन खा लिया था और वे लोग घर चले गए थे। वहीं कुछ बच्चों के बीच मध्यान भोजन परोसने के दौरान मरी हुई छिपकली दिखी। जिसके बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मध्याहन भोजन को बन्द कर दिया गया।

इधर मध्यान भोजन खाकर घर गए बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ घण्टे बाद गला जाम और ख़सखसाना शुरू हो गया। अभिभावक के पूछने पर बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में छिपकली मिली थी। तभी गाँव के ही वार्ड सदस्य ने घटना की सूचना मुखिया सहदेव यादव को दी और वे तुरन्त झगरसिंगा गाँव पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से सभी बच्चों को लेकर बिरनी स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे जहां सभी बच्चों का डॉ अंकित कुमार के द्वारा उपचार किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons