तिसरी के नयनपुर में हुई मनरेगा सामाजिक अंकेंक्षण पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
- 20-21 मनरेगा योजनाओं में हुआ 528 योजना का सोशल ऑडिट
- 52 योजनाओं में पाई गई त्रुटि, लगाया गया जुर्माना
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई नयनपुर पंचायत भवन में मनरेगा सामाजिक अंकेंक्षण पंचायत जनसुनवाई कार्यक्रम सोमवार को वर्ष 20-21 मनरेगा योजनाओं में जूरी मेंबर तिसरी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शिव कल्याण की उपस्थिति में सोशल ऑडिट किया गया। ऑडिटर नुनदेव रविदास लोकाई पंचायत के मनरेगा के कुल 528 योजना का सोशल ऑडिट किया गया। जिसमें 52 योजनाओं में त्रुटि पाया गया है। 020/021 के योजनाओं में पारदर्शिता हेतु लोकाईं पंचायत भवन में योजनाओं की सूची लगाया जाना था जो नही लगा है। जमामो के प्रेमा देवी, युगल ठाकुर, डेगन राय के जमीन पर डोभा और नाली के अभिलेख में फोटो नही लगा है जिसमंे 51 रूपये का जुर्माना रोजगार सेवक को लगाया गया। पुष्पा देवी के बिरसा मुंडा बागवानी में 27 हजार रुपए की निकासी हो गई है और स्थल पर मात्र एक पौधा पाया गया।
बीपीओ, जूनियर इंजीनियर, पंचायत सचिव और मुखिया सभी को दो सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। राधे श्याम मानपुर, बबलू साव और लाटो रविदास लोकाई निवासी का कुआं धंस गया है। सखाम गांव के पांच योजना में अभिलेख नही मिलने पर तत्कालीन रोजगार सेवक जफरूल हसन को पांच सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया। जमामों गांव के शौकत अली के जमीन पर टीसीबी निर्माण में प्रकलान से चार हजार रुपए का अधिक निकासी किया गया। कोठवा टांड से धोबिया घाट तक मिटी मुरम पथ निर्माण में प्रक्लन राशि से 6246 रूपये अधिक की निकासी किया गया है। तैतीस योजनाओं में योजना बोर्ड नही पाया गया और कई योजना में बिना एमबी किए ही भुगतान कर दिया गया है
इस जनसुनवाई से कुछ दिन पूर्व खिजुरी पंचायत में भी सोशल ऑडिट उनके एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया 192 योजनाओं में एमबी नही रहने के कारण जूनियर इंजीनियर संजय कुमार साहू को 5760 रूपये भेंडर, पंचायत सचिव, मुखिया और रोजगार सेवक को 29253 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। कुल 86 योजनाओं में आज तक योजना बोर्ड नही लगा है। सात दिनों के भीतर योजना बोर्ड नही लगाए जाने पर राशि रिकवरी की जाएगी। सोशल ऑडिट में नूनदेव रविदास, अभिषेक वर्मा, संजय वर्मा, देवनन्दन सिंह, सुशीला सोनी, सावित्री किस्कू सामिल थे ।
सूत्रों के अनुसार तिसरी प्रखंड के विभिन्न योजनाओं में जेई बीरेंद्र कुमार के द्वारा पांच योजनाओं में बिना एंबी का बुक किए राशि निकासी कर लिया गया इससे साफ प्रतित होता है योजनाओं में भारी लूट मची हुई है।