LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी उपचुनाव में फतह हासिल करने के लिए प्रचार के अंतिम दिन झामुमो ने झोंकी ताकत

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो मंत्रियों व प्रत्याशी के साथ किया 12 किलोमीटर का रोड शो
  • हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बाइक के साथ रोड शो में हुए शामिल

गिरिडीह। डुमरी उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर एनडीए के प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में भाजपा और आजसू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को झामुमो सहित सहयोगी दलों ने भी अपने प्रत्याशी में पूरी ताकत लगाते हुए चुनावी प्रचार को समाप्त किया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी डुमरी में भव्य रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री हफीजुल हसन और उत्पाद मंत्री सह डुमरी की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी भी थार में सवार होकर इसरी और डुमरी क्षेत्र का भ्रमण किया।

एनडीए व इंडिया गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके डुमरी उपचुनाव में जीत फतह करने के लिए सुबे की हेमंत सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहीं वजह है कि कई सभाओं में शामिल होने के बाद प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने अपने मंत्रिमंडल के साथ खुद सीएम हेमंत सोरेन डुमरी पहुंचकर लंबा रोड शो किया। इस दौरान सीएम हेमंत और दोनो मंत्रियों के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद समेत डुमरी और झामुमो हजारों नेता और कार्यकर्ता बाइक में सवार हो कर रोड शो में शांमिल हुए।

रोड शो के दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम हेमंत सोरेन और गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए। मुख्यमंत्री के रोड शो को देखने के लिए डुमरी से इसरी बाजार तक स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ के बीच से भी हेमंत सोरेन और बेबी देवी के समर्थन में नारेबाजी की गई। कुलगो से शुरू हुई रोड शो निमियाघाट तक पहुंच पुनः डुमरी के चिरैयामोड़ पहुंची। दो घंटे तक चले कार्यक्रम में सीएम ने करीब 12 किमी का रोड शो किया।

मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि डुमरी उप चुनाव सिर्फ झारखंड ही नही बल्कि, देश के राजनीति को एक दिशा देगी। चुनावी इसका परिणाम एनडीए को एक तेज झटका देने वाली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए एक देश एक चुनाव के फार्मूले पर काम कर जो साजिश करने जा रही है वह कहीं से भी उचित नही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons