उपरैली बोदरा में हुआ कार्तिक उद्यापन सह भागवत कथा का आयोजन
- उपरैली बोदरा से हरिहर धाम तक 5 किलोमीटर तक निकली कलश यात्रा
- 101 महिलाएं हुई कलश यात्रा में शामिल
गिरिडीह। बगोदर प्रखंड के उपरैली बोदरा के मथुरा यादव के घर में तीन दिवसीय भागवत कथा सह कार्तिक उद्द्यापन को लेकर 101 महिलाओं ने शनिवार को उपरैली बोदरा से बगोदर स्थित हरिहर धाम तक कलश यात्रा निकाली। बगोदर के हरिहर धाम स्थित उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी से सभी भक्तों ने कलश में जल उठाया व उपरैली बोदरा तक पांच किलोमीटर तक कलश यात्रा में भाग लिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से शुरू होते ही आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। कलश शोभा यात्रा उगन यादव के पौत्र और अलपिटो पंचायत के बजरंग दल संरक्षक मिथिलेश यादव के द्वारा निकाला गया। कार्यक्रम मे विष्णुगढ़ व बगोदर प्रखंड के भारी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम में हजारीबाग जिला सत्संग प्रमुख वरुण कुमार, ओमकार शर्मा, सुरेश कुमार, डीके महतो, विधि प्रमुख शैलेन्द्र पाठक, सुभास कुमार, बगोदर प्रखंड के संजय सोनी, विनय कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे। वहीं कार्यक्रम मे बगोदर के भाजपा नेता छोटेलाल यादव, हजारीबाग झामुमो के जिला अध्यक्ष संभु यादव, भाजपा कार्यकर्ता शंभु यादव, अलपिटो पंचायत के पूर्व पंसस नारायण यादव, पंसस अलपिटो महेश यादव, भाकपा माले विधायक प्रतिनिधि सेख तैयब, बगोदर पूर्वी मुखिया शशि यादव आदि मुख्य रूप से कलश सोभा यात्रा मे शामिल थे। कार्यक्रम में अशोक यादव, विनोद रजक, मिथिलेश यादव, शंकर यादव उर्फ गुड्डू यादव, वीरेंद्र रजक, रवि कुमार, सूरज यादव, विजय यादव, आदि लोग उपस्थित थे।