नाबालिग के साथ छेड़खानी मामले में गिरिडीह के पचंबा इलाके में दो पक्षों में हिसंक झड़प, पांच लोग घायल
गिरिडीहः
नाबालिग के साथ छेड़खानी के मामले में गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के मोंसफडीह गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। हालांकि हिसंक झड़प के इस मामले में पचंबा थाना पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप एक पक्ष के द्वारा लगाया गया। गुरुवार की शाम को हुए हिंसक झड़प में रामेशवर गोस्वामी और उनकी पत्नी बॉबी देवी व बेटे जीतन गोस्वामी के साथ इसी गांव के मनोज ठाकुर, महेश ठाकुर और करण ठाकुर ने मारपीट किया। जिसमें धारदार हथियार से बॉबी देवी के सिर पर वारकर उसे जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। और उसे रेफर किए जाने का सुझाव परिजनों को दिया गया। वहीं मनोज ठाुकर, महेश ठाकुर और करण ठाकुर के साथ भी बॉबी देवी, दीपक गोस्वामी और जीतन गोस्वामी द्वारा मारपीट का आरोप लगा है। इनका इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष की नाबालिग का अफेयर दुसरे पक्ष के युवक के साथ पिछले कई महीनों से चल रहा था।

इस दौरान एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर नाबालिग को घर घुसाने का आरोप गलाते हुए युुवक पर जबरन सिंदूर डालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जिस युवक के घर नाबालिग को जबरन घुसाया गया। उसी पक्ष के परिजनों ने युवक पर दबाव भी बनाया कि नाबालिग को सिंदूर लगा दे, यही नही नाबालिग को कमरे में बंद भी कर दिया गया। इस दौरान जब मामले की जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दिया गया। तो जानकारी दिए जाने के बाद भी पुलिस लापरवाही के कारण वक्त पर मोंसफडीह नहीं पहुंची। जिसे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। और जब पुलिस पहुंची तो घटना हो चुका था, इसके बाद पचंबा पुलिस ने किसी ने तरह नाबालिग को घर से बाहर निकाला। वहीं एक पक्ष का आरोप है कि नाबालिग उनके घर खुद घुसी, उस वक्त घर में सिर्फ कुछ महिलाएं थी। लेकिन सभी दुसरे कमरे में थी, लिहाजा, वो कब घुसी, और मांग में खुद सिंदूर लगाई। और खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसकी जानकारी तक किसी को नहीं। इसी दौरान नाबालिग के परिजन वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे, और मारपीट करना शुरु कर दिया।