LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ प्रखंड मुख्यालय में आजसू का आमरण अनशन शुरू

  • पीडीएस चावल की कालाबाजारी करने वालों पर कर रहे है कार्रवाई की मांग
  • मांग पुरी होने के बाद ही टूटेगा अनशन: शंकर

गिरिडीह। सरकारी चावल का कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के जमुआ प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठ गये है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पहले जमुआ में रैली निकाली गई तत्पश्चात सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाले डीलर, एमओ, एजीएम और संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर शंकर यादव प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप अपने सहयोगियों और ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए।

विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से हो रही है अनाज की कालाबाजारी

इस बाबत आजसू नेता शंकर यादव ने कहा कि बीते 23 नवम्बर को पोबी के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अनिल कुमार सिन्हा का 52 पेटी वाहन सहित ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया। एजीएम ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए लिखित दिया परन्तु डीलर व वाहन चालक पर कार्रवाई के बदले एमओ सहित उच्चाधिकारियों के मिली भगत से वाहन को आधी रात को छोड़कर मामले को रफा दफा कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कहा कि वाहन चालक व डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कर डीलर का लाइसेंस जब तक रदद् नही किया जाता है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। संचालन देवरी प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव ने किया।

अनशन में हुए शामिल

आमरण अनशन में शंकर यादव, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष गौतम सागर राणा, सचिव मो. जावेद, रामेश्वर यादव, प्रकाश वर्मा, बलदेव यादव, अंजू देवी, लक्ष्मी देवी, निर्मला देवी सहित अन्य है। वही उक्त अवसर पर सुजीत सिंह, राजेन्द्र राम, दिल मोहम्मद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, सुलेमान अंसारी, चारखु यादव, सुदामा देवी, महेंद्र राम, अरुण यादव, सुरेश गोस्वामी, मितनी देवी, आरती देवी, सुमा देवी, रूबी देवी, जुगनी देवी, अरुण यादव, जानकी दास, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons