जागो फाउंडेशन ने किया एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर
- लोगों को स्वास्थ्य जांच कराने के साथ ही उपलब्ध कराई गई दवाईयां
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के चन्दौरी पंचायत भवन में मुखिया गोपी रविदास के नेतृत्व में जागो फाउंडेशन संस्था के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमंे डॉ सुशील कुमार, डॉ अनामिका कुमारी वर्मा, डॉ शैलेन्द्र कुमार व डॉ अभिजीत कुमार द्वारा सैकड़ो लोगांे का विभिन्न रोग का मुफ्त इलाज के साथ दवा वितरण की गई।
जागो फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि बेलवना पंचायत के कोदईबांक, खोरो, कर्णपुरा, दुलियकरम और बरेयपाट ओर चन्दौरी पंचायत के नईटांड, चन्दौरी, बेहरवाबांक, मोदीबीघा, गेहराजोर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और बाल अधिकार सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। इस क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों के लिये मुफ्त इलाज व दवा दिया गया।
चन्दौरी के मुखिया श्री रविदास ने कहा कि संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। स्वास्थ्य कैम्प से क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित हुए। कैम्प को सफल बनाने में संस्था के प्रदीप ठाकुर, मथुरा यादव, शर्मिला कुमारी, मुकेश कुमार, राम कुमार, क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल जमुआ के सहयोगी विक्रम वर्मा, अशोक, रंजू मुर्मू, मैरी हेम्ब्रम, लेब टेक्नीशियन सुनील कुमार, परमेश्वर वर्मा, शोएब खान का अहम योगदान रहा।