LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के गांवा में मुहर्रम के जुलूस में दुसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के समीप लगा जिहादी नारा

गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा के मालडा गांव में मुर्हरम के जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने साजिश कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। गुरुवार की देर रात हुई घटना के दुसरे दिन शुक्रवार को मालडा गांव के करीब दर्जन भर दुसरे समुदाय के लोगों ने गांवा थाना को आवेदन देकर जुलूस में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है। थाना को दिए आवेदन में पप्पू शर्मा, अमरदीप कुमार, राजेश पांडेय, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, दिलीप कुमार समेत कई ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार की देर रात मालडा में मुर्हरम का जुलूस निकला था। जिस रुट में जुलूस निकला था, उस रुट से कभी भी मुहर्रम का जुलूस गुजरता भी नहीं था। किसके निर्देश पर जुलूस गुजारा गया, यह स्पस्ट तो नहीं हो पाया। लेकिन मुर्हरम के जुलूस का नेत्तृव नगवां के मुखिया मो. मेराजउद्दीन समेत इलियास मियां, फिरोज मियां, तबरेज मियां, सद्दाम मियां और पप्पू टेलर कर रहा था। इस दौरान गुजरने के क्रम में बीच रास्ते में दुसरे समुदाय का धािर्मक स्थल है। जहां घंटो जुलूस खड़ा रहा, और जुलूस में शामिल लोगों ने डीजे के धुन पर जिहादी नारे लगाएं। इतना ही नही घातक हथियारों से लैस जुलूस में शामिल लोगों ने दुसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के समीप कई भडकाउ बातें भी करते दिखे। और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया। जिसे दुसरे समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है। दुसरे समुदाय के ग्रामीणों ने जुलूस में शामिल लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साजिश के तहत मालडा के शांत माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। इधर ग्रामीणों से मिले आवेदन के आधार पर गांवा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। हालांकि नगवां मुखिया समेत कई आरोपी फिलहाल फरार बताएं जा रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons