LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पूर्व जीप सदस्य ने रेफरल अस्पताल पहुंच लिया स्वास्थ्य सुविधा का जायजा

  • मरीजो की समस्याओं से हुए अवगत
  • सिविल सर्जन को समस्याओं से अवगत कराते हुए की निकराकरण की मांग

गिरिडीह। क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में आज रेफरल अस्पताल डुमरी में उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पूर्व जीप सदस्य सह भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इलाज हेतु विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अस्पताल पहुंचे मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने उपरोक्त समस्याओं से गिरिडीह सिविल सर्जन से अवगत कराते हुए उनसे समस्याओं के निराकरण में गंभीरता दिखाने की मांग की

उन्होंने बताया कि बीते कई माह से दवाई की भारी किल्लत है। साथ ही तकनीकी खामियों व तीन फेज बिजली कनेक्शन नहीं होने के वजह से एक्सरे मशीन शोभा की वस्तु बनी हुई है जबकि दंत चिकित्सा के लिए उपलब्ध सामग्रियों का अधिष्ठापन नहीं होने एवं कक्ष की व्यवस्था नहीं होने के वजह से इसका समूचित लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। कहा कि यूं कहें तो वर्तमान में यह महत्वपूर्ण अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons