LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विवादित जमीन पर रातों रात मनरेगा के तहत जेसीबी से डोभा निर्माण कराने का मामला आया सामने

  • जमीन के मालिक ने अधिकारियों से की मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत स्थित सिरी गांव में रातों रात दूसरे की जमीन पर एक स्थानीय व्यक्ति व पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा डोभा निर्माण करा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन के मालिक संतोष यादव सहित उसके परिजनों ने गांव के ही सीतो महतो व रोजगार सेवक कविता देवी पर पहले बिना कार्य किये पैसे निकालने और बाद में बुधवार की देर रात जेसीबी मशीन लगा कर डोभा निर्माण कराने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिस भूमि पर डोभा का निर्माण कराया गया है वह उनकी पूर्वजों के नाम से है। जमीन पंचायत के हडोतरी में पड़ता है। जिसका थाना संख्या 322, खाता संख्या 1, प्लॉट संख्या 10,12 है। इसका रकवा 12 डिसमिल व 24 डिसमिल है। इस जमीन पर 2 वर्षों से विवाद चलता आ रहा है। बावजूद इसके रोजगार सेवक व सीतो महतो द्वारा इस जमीन पर बुधवार की देर रात जेसीबी मशीन लगा कर डोभा निर्माण करा दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के पूर्व दोनों के द्वारा बिना कार्य कराए लगभग 97000 की निकासी कर ली थी। जिसके बाद उक्त योजना की जांच भी की गई बावजूद करवाई होने की जगह पुनः उसमे जेसीबी मशीन लगा कर कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने मामले में पदाधिकारियों से रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons