LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रेरणा शाखा ने केक काटकर मनाया मदर्स डे

  • मां की ममता का कोई मोल नही: श्रेया
  • 15 को रक्तदान शिविर और 22 को हेल्थ चेकअप कैंप लगाने का निर्णय

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई प्रेरणा शाखा द्वारा रविवार को ब्लॉक रोड स्थित प्रेरणा शाखा की सचिव नेहा हिसारिया के कार्यालय सभागार में मदर्स डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मई माह में शाखा की पदाधिकारी और सदस्यों के जन्मदिन को लेकर व मदर्स डे के मौके पर केक काटकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद शाखा की बैठक हुई जिसमें 15 मई को श्रीअग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर लगाने, 22 मई को केयर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। रक्तदान शिविर के लिए ममता बंसल, श्वेता अग्रवाल को परियोजना निदेशक बनाया गया।

इस मौके पर मंच की अध्यक्ष श्रेया केड़िया ने कहा कि मां की ममता का कोई मोल नहीं है और मां प्रतिभाओं की धनी होती है। मां का दर्जा भगवान से भी ऊंचा है और मां का आदर सम्मान के लिए वर्ष का एक दिन नहीं बल्कि पूरा जीवन कम पड़ता है। सचिव नेहा हिसारिया ने कहा कि मां के आंचल में देश दुनिया समाई है। मां का प्यार और समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम की परियोजना निदेशक खुशबू केड़िया और ममता बंसल ने कहा कि मां के ऋण को चुकाया नहीं जा सकता। मां एक वृक्ष की तरह होती है जो खुद धूप में रहकर संतान को छाया प्रदान करती है।

पूर्व अध्यक्ष प्रीति केड़िया, कृत्तिका मोदी, पिंकी खेतान, काजल गुप्ता ने कहा कि मां के लिए पूरी जिंदगी भी समर्पित कर दी जाए तो वो मुकाम हासिल बच्चे नहीं कर सकते जो मां हर कदम पर करती है। मौके पर कई प्रकार के गेम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने आनंद उठाया। इस मौक पर शालू चौधरी, सीए वंदना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, रिद्धिमा अग्रवाल, ऊषा शर्मा, रश्मि केड़िया, आशा गुप्ता, प्रीति पचसिया, निधि पचसिया, ममता नरेड़ी, बबीता केड़िया, ज्योति शेखावत, मीना हिसारिया, मीनाक्षी अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया, श्वेता अग्रवाल मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons