बुतबरिया में हुआ किचन बाड़ी दीदी का उदघाटन
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बुतबरिया गांव के आदिवासी टोला में बुधवार को किचन बाड़ी दीदी का उद्घाटन किया गया। किचन का उदघाटन तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश व बीपीओ मेहबूब आलम संयुक्त रूप से किया। बताया गया कि प्रखंड में दो हजार किचन बाड़ी दीदी योजना का लाभ महिला समूह की महिलाओं को मिलना है। जिसकी शुरुआत बुतबरिया के सूर्यमनी मरांडी के दो डिसमिल जमीन पर फलदार पौधा व सब्जी लगाकर की गई। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा कि किचन बाड़ी दीदी योजना से हरी भरी सब्जी व फायदायुक्त फल के सेवन से पोष्टिक आहार मिलेगा। इसके अलावा रोजगार भी प्राप्त होगी। महिलाएं रोजगार से भी जुड़ सकंेगी। कहा कि जेएसपीएलएस के माध्यम से लेमन ग्रास, मुनगा आदि की खेती के लिये महिला समूह को जोड़ा जा रहा है। मौके पर भाजपा नेता उपेंद्र साव, प्रखंड समन्वयक सुनीता हेम्ब्रम, अनिल दास सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।