सड़क पर नाली का गंदा पानी बहाने वालों की खैर नहीं: बीडीओ
- बीडीओ ने सड़क पर नाली का पानी नहीं बहाने का दिया निर्देश
- लोगों की शिकायत पर जांच को पहुंचे थे बीडीओ और थाना प्रभारी
गिरिडीह। गावां के प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति व थाना प्रभारी अनिल कुमार ने गावां रवानी टोला में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहाने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए सेफ्टी टैंक का घर में ही निर्माण कराने का निर्देश दिया। बताते चलें कि विगत दिनों राणा कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा बीडीओ और थाना प्रभारी को आवेदन देकर सड़क पर नाली का गंदा पानी बहाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की थी।
आवेदन में कहा गया था कि रवानी टोला मुख्य सड़क पर कुछ लोगों द्वारा घर का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहा दिया जाता है जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को आवेदन के आधार पर बीडीओ और थाना प्रभारी ने सभी लोगों को नाली का गंदा पानी सड़क पर न बहाते हुए सेफ्टी टैंक में प्रवेश कराने की बात कही। कहा कि आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज भी किया जाएगा।
मौके पर मदन मिस्त्री, मथुरा बढई, पप्पू मालाकार, बिरजू राणा समेत कई उपस्थित थे।