LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पति ने कर ली दूसरी शादी, न्याय के लिए बच्ची के साथ दर-दर भटक रही है साहिदा

  • उच्च अधिकारियों से कर रही न्याय दिलाने की मांग
  • केस आईओ पर लगाया गलत रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने का आरोप

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा में एक विवाहिता अपने 5 वर्षीय बच्ची के साथ साल भर से गिरिडीह व गावां थाना का चक्कर लगा रही है। जानकारी देते हुए पिहरा निवासी साहिदा खातून ने बताया कि उनका विवाह गिरिडीह के परसाटांड निवासी मो. अलीमुद्दीन अंसारी के साथ वर्ष 2015 में हुआ था। जिसके बाद से वो दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था। साथ ही दूसरी शादी कर लेने की भी धमकी दे रहा था। बीच में उसके परिजन सिलाई मशीन व नगद राशि भी दिए थे और दोनांे के बीच सामंजस्य बनाए रखने को लेकर कई बार पंचायत भी किया गया। इस दौरान उन्हें एक बेटी हुई जो अभी लगभग 5 वर्ष की है। लगातार प्रताड़ित करने व मजदूरी करवाने के बाद भी जब उनके पिता दहेज नहीं दे पाए तो उनके पिता की मृत्यु हो गई और उसके पति ने एक वर्ष पूर्व दूसरी लड़की के साथ विवाह कर लिया।

मामले को लेकर जब वो गावां थाना में शिकायत की तो पुलिस ने मामले को दर्ज तो कर लिया मगर केस के आईओ ने उसके पति से मिलकर गलत रिपोर्ट लिख कर कोर्ट में दिए। जिससे अभियुक्त को तुरंत ही बेल मिल गया और उन्हें किसी प्रकार की न तो आर्थिक सहयोग मिला और न ही किसी प्रकार का इंसाफ मिल रहा है। बताया कि उनके पिता के गुजर जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर है और बच्ची के भरण पोषण करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं महिला की मां हलीमा बेगम ने बताया कि उनकी बेटी का जब से शादी हुआ तब से उसके दामाद द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। कई जगह आवेदन देने और पंचायत करने के बाद भी जब कोई हल नहीं हुआ तो उन्होंने कानून का दरवाजा खटखटाया मगर गावां पुलिस द्वारा गलत रिपोर्ट किए जाने से उनकी बेटी की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दामाद द्वारा सारा जेवर भी छीन कर रख लिया गया है और 2 दिन पूर्व गिरिडीह न्यायालय से वापस आने समय उनकी बेटी के साथ मारपीट भी किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए 20 सूत्री सदस्य मरगूब आलम ने कहा कि यह मामला कई महीनो से चल रहा है जिसका वे मुकदमा दायर होने से पहले जिला स्तर से निष्पादन करने का प्रयास भी किये मगर उन्होंने देखा कि महिला के पति की उदंडता इतनी बढ़ गई थी कि वह उन लोगों से भी हठधर्मी करने लगा था। जिसके बाद उन लोगों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले को न्यायालय के समक्ष रखा जिससे साफ तौर पर प्रतीत होता है कि केस के आईओ दीपक कुमार ने लड़के के पक्ष से पैसा लेकर केस डायरी लड़की के विरोध में मेंटेन किया है जो की बिलकुल गलत बात है। कहा कि यह पहला मामला वह देख रहे है जिसमें धारा 498 व डॉरी एक्ट लगने के बाद 3 या 4 डेट अपीयरेंस में जा रहा है और लड़का का एंटीसिपेट्री बेल हो गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले में सही कार्रवाई करने की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons