LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के केन्द्रीय विद्यालय के जमीन को भूमाफिया कर रहे थे हड़पने का प्लॉन, एसडीएम ने कराया खाली

गिरिडीहः
केन्द्र सरकार के केन्द्रीय स्कूल के जमीन पर गिद्ध नजर गड़ाए गिरिडीह के भूमाफिया से बुधवार को सदर एसडीएम ने प्लॉट मुक्त कराया। हालांकि भूमाफिया ने प्लॉट मुक्त कराने पहुंचे अधिकारियों से उलझने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे, और एसडीएम विशालदीप खलको के सख्ती के बाद वहां से हटे। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर सदर अचंल के सीओ रविभूषण प्रसाद ने केन्द्रीय विद्यालय के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सरकारी प्लॉट से जुड़े होने का बोर्ड तुंरत लगाया। जिसमें भूमाफियाओं को सख्त निर्देश था कि प्लॉट पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

दरअसल, सदर अचंल के पचंबा के शुग्गासार मौजा के खाता नंबर 102 और थाना नंबर 65 के प्लॉट नंबर 658 और 674 में कुल सात एकड़ का प्लॉट केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसमें 2 एकड़ प्लॉट पर शुग्गासार के ही एक भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान एसडीएम को जानकारी मिली, तो एसडीएम और सीओ के साथ सदर एसडीपीओ अनिल सिंह पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। और प्लॉट की घेराबंदी कर रहे भूमाफिया को खदेड़ा। इस दौरान भूमाफिया ने विरोध का प्रयास किया। लेकिन एसडीएम के सख्ती के आगे भूमाफिया की एक नहीं चली। और अंतिम में प्लॉट पर बोर्ड लगाया गया। फिलहाल केन्द्रीय विद्यालय के प्लॉट पर कब्जा करने वाले भूमाफिया का नाम का खुलासा नहीं हो पाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons