LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

झंडा चौक पर ग्रिजली स्कूल ने बनाया सेल्फी कार्नर, रहा आकर्षण का केंद्र

  • जिले में झंडो की बिक्री रही परवान पर, मिठाई व जलेबी की दुकानों में भी लगी लम्बी कतार

कोडरमा। आजादी का अमृत महोत्सव पर्व तिलैया में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने इस महोत्सव पर्व पर जमकर अपने देश की शान तिरंगा को अपने निजी संस्थानों,आफिसों, घरों,गाडीओं व प्रतिष्ठानों में लगाकर मनाया।पूरा अभ्रकांचल में भारत माता की जय व वंदे मातरम् से गूंजायमान होते हुए अमृत महोत्सव के रंग में रंग गया। कोडरमा जिला के ग्रिजली ग्रुप के के द्वारा झंडा चौक पर लोगों के लिए सेल्फी कार्नर बनाया गया जिसको लोगों ने खुब सराहा, जो लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा।वहीं तिरंगा झंडा के विक्रेता पिंटु कुमार ने बताया कि इस बार तिरंगे झंडे की बिक्री बहुत ही अच्छी रही।कहा जाता है कि स्वतंत्रता दिवस पर लोग जलेबी और लड्डू ना खाएं तो बेकार है।आज यह मंजर भी देखने को मिला।सभी जलेबी की दुकानों पर सुबह छरू बजे से ग्राहकों की कतार लग गई थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons