LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह रेंजर ने डेढ़ लाख रुपए मूल्य के लिप्टस के पेड़ लोड ट्रक को किया जब्त, यूपी पहुंचाने की थी तैयारी

गिरिडीहः
लकड़ी माफियाओं के नजर में गिरिडीह के जंगल है। और नजर सिर्फ गिरिडीह तक सीमित नहीं रह कर यूपी के जंगल माफियाओं तक पहुंच चुका है। इसकी बानगी है कि जब रविवार को वन विभाग के सदर रेंजर एस. के रवि ने देर शाम पचंबा थाना क्षेत्र के पीपराटांड. और भलुवाई के जंगल इलाके में छापेमारी कर डेढ़ लाख से अधिक मूल्य की लिप्टस के पेड़ो को जब्त किया। सदर रेंजर एस. के रवि के साथ कई वनपाल भी मौजूद थे। गुप्त सूचना के आधार पर जंगल माफिया पीपराटांड और भलुवाई के जंगल में उस वक्त छापेमारी किया। जब स्थानीय वन माफियाओं द्वारा बड़ी तेजी के साथ लिप्टस के पेड़ काटे जा रहे थे। और उसे हाईर्डा के सहयोग से यूपी के एक बड़े ट्रक में लोड किया जा रहा था। रेंजर के अनुसार लिप्टस के लकड़ी से लोड ट्रक को जब्त कर वन प्रमंडल कार्यालय पहुंचाया गया। जबकि ट्रक चालक और यूपी के रामपुर निवासी मो. बादशाह को हिरासत में लिया गया। वैसे रेंजर के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने हाईर्डा के नाबालिग चालक को भी पूछताछ के लिए रखा गया है। इधर ट्रक चालक मो. बादशाह ने पूछताछ में कबूला कि वो यूपी के रामपुर का रहने वाला है। जबकि यह ट्रक उनके बहनोई और यूपी के अमरोहा निवासी मो. नईम का है। वह अपने बहनोई के निर्देश पर ही ट्रक को लेकर यूपी से लिप्टस के पेड़ लोड करने पहुंचा था। क्योंकि उसके बहनोई की कागज की फैक्ट्री है। जहां इन लिप्टस के पेड़ को खपाया जाना है। और जिसे कागज बनाया जाना था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons