हरिद्वार शांतिकुंज से आये जनसंपर्क टोली ने किया गोष्ठी का आयोजन
- बच्चों को संस्कारवान बनाने पर दिया गया जोर
- युवाओं को नशा नही करने का दिलाया जायेगा संकल्प
गिरिडीह। शांतिकुंज हरिद्वार से आई जनसंपर्क टोली के द्वारा मंगलवार को तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ सहित बेंगाबाद, द्वारपहरी एवं गादी बेडमुक्का में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में शांतिकुंज प्रतिनिधि राजकिशोर विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे संस्कार के अभाव में भटक रहे हैं एवं युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। हमें अपने अपने प्रखंडों में 5 से 15 साल के बच्चों के लिए बाल संस्कार शाला एवं कॉलेज के युवाओं को संस्कारवान बनाने के लिए युवा जोड़ो अभियान चलाने की आवश्यकता है।
कहा कि शांतिकुंज में इसका निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत युवाओं से संपर्क अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा युवाओं को इससे होने वाले स्वास्थ्य एवं धन की बर्बादी के संबंध में बताया जाता है और उन्हें नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया जाता है।
गायत्री परिवार के परिजनों के गोष्टी में जीवन जीने की कला, स्वास्थ्य संरक्षण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, शिवप्रसाद राम, अजीत कुमार, नरेश प्रसाद यादव, अरुण कुमार, किशुन महतो, नारायण महतो, प्रकाश मंडल, हरिहर मंडल, मीरा बरनवाल, रेखा देवी, पूनम बरनवाल, पूनम गुप्ता, रश्मि देवी, उर्मिला बरनवाल, जयप्रकाश राम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।