सलूजा गोल्ड के बैनर तले स्टेडियम में शुरु हुआ गिरिडीह प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट
उद्घाटन मैच राहुल कलेक्शन बनाम कलेशवर फार्मा के बीच खेला गया
गिरिडीहः
उत्तर-पूर्वी भारत नामचीन टीएमटी सरिया कंपनी सलूजा गोल्ड के तत्वाधाान में गिरिडीह प्रीमियर लीग का आगाज स्टेडियम में किया गया। सलूजा गोल्ड की और से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सुभाष इन्स्टीच्यूट के निदेकश विजय सिंह, संतोष तिवारी, आशुतोष तिवारी और डा. मनीष कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया। तो टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच राहुल कलेक्शन बनाम कलेशवर फार्म के बीच खेला गया। इस दौरान टाॅस जीतकर राहुल कलेक्शन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मौके पर राहुल कलेक्शन के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा। तो राहुल कलेक्शन टीम के खिलाड़ियों ने पहली पारी में 10 ओवर में 49 रन का स्कोर खड़ा कर आॅल आउट हो गए। तो दुसरी पारी में कलेशवर फार्म टीम के खिलाड़ियों ने 7 ओवर पूरा खेलते हुए आठवें ओवर के पहले गेंद पर ही 50 रन का स्कोर खड़ा कर मैच जीतने में सफल रहे। इस दौरान अंपायर कर्मवीर पांडेय और मेराज खान ने कलेशवर फार्म के खिलाड़ी आयुष को मैन आॅफ मैच घोषित किया। इधर टूर्नाटमेंट का लुत्फ लेने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ भी रही। जबकि उद्घाटन मैच को सफल बनाने में अविनाश यादव, विक्रम सिन्हा, कृपा शंकर, मीनू सिंह, प्रतीक सिन्हा, प्रेम चाौरसिया और पीयूष यादव ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।