सीसीएल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर माले नेताओं ने किया क्षेत्र भ्रमण
गिरिडीह। भाकपा माले की एक टीम सोमवार को बरवाडीह, पहाडीडीह, सीमारियाधौड़ा, बुढियाखाद, अम्बाटांड़, कमलजोर सहित अन्य ग्रामों में जाकर आमलोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान मुफस्सिल युवा कॉमरेड शमशेर, पतरु, मो ताज और शहर कमिटी के माले नेताओं ने क्षेत्र का दौरा किया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली और पानी की भारी कमी है। ग्रामीणों ने कहा कि वेलोग सीसीएल क्षेत्र के अंतर्गत तो है, लेकिन मौलिक अधिकारों से वंचित हैं। सीसीएल के अधिकारियों को उनकी समस्या की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस उपाय नहीं किया जाता है।
क्रांतिकारी विचारधारा से होगा समस्या का समाधान
माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव के समय सभी लोग जागरूक रहते है, उसी प्रकार सालों सभी को हर समय जागरूक रहने की जरूरत है। कहा कि मौलिक अधिकारों से वंचितों को क्रांतिकारी विचारधारा को अपनाने की जरूरत है। किसी मुद्दे पर आंदोलन की परंपरा अब खत्म हो गई है, जनता को यह परम्परा फिर से लागू करना होगा। उन्होने लोगों से भाकपा माले को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि माले आम जनता को कभी अकेला नही छोड़ती है। कहा कि बहुत जल्द ही क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। श्री सिन्हा ने आहवान करते हुए कहा कि अपनी समस्या को लेकर माले की अगुवाई में प्रोजेक्ट कार्यालय में अपनी समस्याआंे रखें। समस्या का निदान अवश्य होगा। कहा कि विगत वर्ष भी माले के प्रयास से क्षेत्र में पेयजलापूर्ति शुरू हो पाई थी।