LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

केडिया धर्मशाला के जमीन पर गिरिडीह नगर निगम करा रहा था गलत तरीके से पीएम आवास का निर्माण, सीओ ने डीसी को सौंपा जांच रिपोर्ट

गिरिडीहः
पचंबा के केडिया धर्मशाला में गलत तरीके से गिरिडीह नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण करा रहा था। दो लाभुकों को नगर निगम के पदाधिकारियों ने बगैर जांच किए आवास योजना आंवटित कर दिया था। इसका खुलासा सदर अचंल के सीओ रविभूषण प्रसाद ने डीसी राहुल सिन्हा को सौपें जांच रिपोर्ट में किया है। सीओ ने शनिवार को जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपा। लेकिन जांच रिपोर्ट में सीओ ने स्पस्ट कर दिया कि जिस भूमि पर निगम द्वारा कृष्णा पांडेय और दिनेश पांडेय को प्रधानमंत्री आवास योजना आंवटित किया है। उस भूमि का स्वामित्व केडिया जन कल्याण ट्रस्ट है। जिसके अधीन केडिया धर्मशाला संचालित है। चार पेज के जांच रिपोर्ट में सीओ ने यह भी स्पस्ट किया कि मंडरडीह मौजा के थाना नंबर 85, खाता नंबर 81 और प्लाॅट नंबर 391 का कुल प्लाॅट 1.55 एकड़ है। और केडिया जन कल्याण ट्रस्ट को रजिस्ट्रर्ड डीड से 1.02 एकड़ प्लाॅट हासिल है। जिसे गुली पांडेय और महाराज पांडेय ने बाबू शंकर लाल केडिया और सीता केडिया को ब्रिकी किया था। और कई दशकों से केडिया जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा धर्मशाला का संचालन किया जा रहा है। वैसे सीओ के जांच रिपोर्ट के बाद अब नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी भी कार्रवाई के दायरे में आ चुके है। क्योंकि ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला के प्लाॅट पर पीएम आवास योजना को आवंटित कर देना नगर निगम के कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा करता है।


बहरहाल, सीओ के सौंपे जांच रिपोर्ट के बाद यह स्पस्ट हो गया कि नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर पीएम आवास आंवटित करने में घालमेल किया जा रहा है। यही नही पदाधिकारी और कर्मी बगैर जांच-परखे अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास आवंटित कर रहे है। जाहिर है कि नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी ये काम ऐसे नहीं कर रहे है। बल्कि, इसके लिए निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों को मोटा रकम भी दिया जा रहा है। लेकिन निगम के ऐसे दोषी पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई क्या होती है यह फिलहाल देखना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons