दिल्ली ले जा रही चार बच्चियों को गिरिडीह के हीरोडीह थाना पुलिस ने कराया मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के हीरोडीह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को एक यात्री बस से चार बच्चियों को बरामद करने के साथ उसके तस्कर को भी दबोचने में सफलता पाया। हीरोडीह पुलिस की सक्रियता से बरामद हुई चार बच्चियों में तीन देवरी की तो एक तिसरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि गिरफ्तार तस्कर तिसरी के चोरनी गांव निवासी विकास राय है। वहीं उसके गिरोह का सरगना हीरो राय फरार बताया जा रहा है। चाईल्ड ट्रैफिकिंग के इस गंभीर मामले की जांच इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो भी कर रहे है। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार विकास राय और हीरो राय बाल तस्करी का मास्टर माइंड है। दोनों मिलकर पिछड़े इलाकों के बच्चियों को महानगरों में ले जा कर बेंचता है। और उन्हें यौन शोषण के धंधे में उतारता है या उनके किडनी समेत अन्य अंगो की तस्करी करता है। वैसे पुलिस गंभीरता के साथ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बीच तिसरी चाईल्ड सेंटर की प्रभारी गुंजा कुमारी ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आवेदन देकर केस दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार तिसरी के विकास राय और हीरो राय तिसरी व देवरी के गांवो से चार नाबालिग आदिवासी बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रहा था। इसमें विकास राय को चारों बच्चियों को कोडरमा के तिलैया स्टेशन पहुंचाने का जिम्मा मिला था। जहां से देर शाम पुरुषोतम एक्सप्रेस में इनके बर्थ रिजर्व थे। चारों बच्चियों को तिसरी से तिलैया के लिए एक यात्री बस में लेकर विकास राय सवार हुआ। और तिलैया के लिए निकला। इस बीच इसकी जानकारी मिलने के बाद चाईल्ड लाईन की प्रभारी गुंजा कुमारी सक्रिय हुई। और मामले की जानकारी हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय को दी। इसके बाद हीरोडीह थाना प्रभारी भी सक्रिय हुए। और तिसरी से आने वाले हर वाहनों का जांच किया। इसी क्रम में चारों बच्चियों के साथ आरोपी विकास राय एक बस में मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि चारों बच्चियों को सुरक्षित तस्करों से मुक्त करा लिया गया।